पवन सिंह (Pawan Singh) ने लॉकडाउन के बीच नया गाना रिलीज कर दिया है. 'दुगो रखले बानी' (Dugo Rakhale Bani) गाने ने धूम मचा दी है.

नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा में पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह (Pawan Singh) का नया गाना रिलीज हो गया है. इस भोजपुरी गाने (New Bhojpuri Song) ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है. उनके इस गाने का नाम 'दुगो रखले बानी' (Dugo Rakhale Bani) हैं. इस गाने को फिलहाल यूट्यूब पर ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है. पवन सिंह (Pawan Singh New Song) का यह नया गाना खूब पॉपुलर हो रहा है. इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही यह वीडियो फॉर्मेट में भी दर्शकों के सामने आएगा.
पवन सिंह (Pawan Singh) के नए सॉन्ग 'दुगो रखले बानी' (Dugo Rakhale Bani) को अब 56 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं. इस गाने में पवन सिंह के अलावा प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने भी अपनी आवाज दी है. छोटे बाबा ने इस गाने में म्यूजिक दिया है, जबकि प्रकाश बारूद ने इसके बोल लिखे हैं. पवन सिंह का यह गाना लॉकडाउन में खूब सुना जा रहा है. भोजपुरी दर्शक इस गाने पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
Views

Post a Comment

أحدث أقدم