पेटरवार स्थित विधायक के आवासीय कार्यालय में चाय-चौपाल के दौरान डॉ. लंबोदर महतो ने गोमिया, कसमार व पेटरवार प्रखंड के विभिन्न के क्षेत्रों से आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुन समाधान का आश्वासन दिया। मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण पर मौखिक रूप से रोक लगने से पर अंकेक्षण टीम तिला देवी के नेतृत्व में विधायक डॉ. लंबोदर महतो से मिला और इस दिशा में पहल की मांग की। विधायक ने अंकेक्षण टीम को आश्वस्त किया कि इस मामले को विधानसभा सत्र के दौरान उठाएंगे।
कसमार के गररी गांव निवासी रंजीत गोस्वामी ने विधायक को आवेदन देते हुए कहा कि गैस पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनी उनकी जमीन पर जबरन गैस पाइपलाइन बिछा रही है। विरोध करने पर धमकी मिल रही है। जिस कारण वह काफी दहशत में हैं। इस बाबत कसमार पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। विधायक ने कहा कि बगैर मुआवजा दिए किसी तरह का कार्य नहीं होने दें। अगर कंपनी जबरन कार्य करती है तो उसे रोक दें। वहीं, कमलापुर गांव निवासी दिव्यांग युवक मो. इरफान ने विधायक मद से एक तीन पहिया स्कूटी देने की मांग की। विधायक ने कहा कि अभी विधायक मद की राशि उपलब्ध नहीं है। मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। अन्य लोगों ने भी अपनी मांग रखी। मौके पर संटू सिंह, बंटी सिन्हा, मुमताज अंसारी, हारून रशीद, सुमित कुमार, दीपक कुमार व अन्य मौजूद रहे।
إرسال تعليق