Add caption
गौरव चौधरी जिन्हे हम technical guruji के नाम से भी जानते है ये भारत के सबसे बड़े tech youtuber है और प्रतीदिन tech से related videos upload करते है व कभी भी मिस नही करते। गौरव चौधरी ने 18 अक्तूबर 2015 मे technical guruji के नाम से अपना channel शुरू किया था जिसके आज 12 million से भी ज्यादा subscribers है। भारत मे जन्मे गौरव ने इंजीनरिंग की पढ़ाई की है लेकिन पढ़ाई के बाद दुबई चले गए क्योकी इनके बड़े भाई वहाँ पर business करते थे। वर्तमान मे ये दुबई मे ही रहते है व अपने youtube channel की मदद से टेक्निकल बाते हमे हिन्दी मे समझाते है ताकी आम लोग भी समझ सकें।

टेक्निकल गुरुजी प्रतीदिन “tech talks” के नाम से videos upload करते है जिसके 700 से भी ज्यादा episodes हो चुके है। इसके आलावा ये कंप्यूटर, इंटरनेट, स्मार्ट-फोन और कई अन्य सामानों से संबंधित विभिन्न तकनीकी विषयों पर चर्चा करते है।
Views

Post a Comment

Previous Post Next Post