Liverpool के दिग्गज केनी कोरोना से पीड़ित
यूरोपियन चैंपियन लिवरपूल के दिग्गज फुटबॉलर सर केनी डाल्गलिश का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजीटिव पाया गया है, हालांकि उनमें प्राथमिक लक्षण नहीं पाए गए थे। स्काटलैंड के 69 वर्षीय पूर्व फुटबॉलर को अस्वस्थ होने पर बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। साथ ही उनका कोविड-19 टेस्ट भी कर लिया गया। हालांकि अस्पताल में भर्ती होने से पहले, केनी ने अपने परिवार के साथ मिलकर सलाह की थी कि वह ज्यादा समय तक खुद को एकांतवास में रखेंगे। वह जल्द ही घर लौटने के लिए उत्साहित हैं।’
पहले सेलेटिक का हिस्सा रहे केनी ने टीम को चार बार स्काटिश लीग जिताने में मदद की। उसके बाद 1977 में वह लिवरपूल में शामिल हो गए थे।   
Views

Post a Comment

Previous Post Next Post