लाेहरदगा. झारखंड के वित्त मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्र सरकार जमातियाें काे बदनाम कर देश काे बांटने का काम कर रही है। काेराेना से देश-विदेश में लाखाें लाेग पीड़ित हैं, लेकिन तबलीगी जमात मरकज काे निशाना बनाया जा रहा है। रामेश्वर उरांव जिला याेजना समिति की बैठक से पहले मीडिया से बात कर रहे थे। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू भी थे। उन्हाेंने कहा कि अभी सबकाे मिलकर काेराेना से लड़ने की जरूरत है। काेराेना काे मात देने के लिए प्रभावी योजना बनानी चाहिए, लेकिन भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार महामारी में भी साजिश कर रही है। देश काे जाति और धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है। इससे बचना चाहिए।
Views
स्वास्थ्य मंत्री ने भी साधा निशाना
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बत्ती बुझाने और दीया जलाने से काेराेना खत्म हाेता है ताे जिस विद्वान ने ऐसी सलाह दी थी, उन्हें माेदी नाेबेल पुरस्कार या पद्म विभूषण दिलाएं। अगर इससे काेराेना खत्म हाेने की संभावना है ताे प्रधानमंत्री पूरे देश में पावर ग्रिड बंद करा दें और देशवासियाें से नाै दिन तक माेमबत्ती और दीया जलवाएं। यह लाेगाें काे प्रमुख मुद्दे से भटकाने जैसा है
Post a Comment