बोकारो जिला में गोमिया के सरम में हॉटस्पॉट के कारण पुलिस का कड़ा पहरा रहा जिस का आज 10वे दिन से हॉटस्पॉट बना हुआ हैं। इस दौरान सरम में लोगो की आवा जाहि पूरी तरह से बंद कर दी गयी है और उस झेत्र में हॉटस्पॉट होने के करण पुलिस प्रशासन ने सभी लोगों को घरो में रहने की अपील की गई हैं।सरम में हॉटस्पॉट होने से सरम बाज़ार एवम गाँव मे सन्नाटा पसरा हुआ हैं सरम के आस पास झेत्र में 40 CCTV Cemra लगाया गया है जिस से पुलिस प्रशासन होने वाले गतिविधियों पर नजर बनाए हुवे है । पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी विनोद कुमार BDO-इंद्रदेव कुमार CI-सुरेश प्रसाद का कहना है कि हॉटस्पॉट होने के कारण सभी लोग भुखे न रहे ओर खाने पीने की कोई समस्या न हो इसलिए प्रशासन के द्वारा रासन का वितरण किया जा रहा हैं।सरम हॉटस्पॉट के दौरान कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दिया है ओर उस दुकानों से रसन ले जाने के लिए Volinter रखा गया है जो चिन्हित किये गए दुकानें से रसन ले जा के Home delivery किया जा रहा है।ओर बतया गया कि किचन दीदी के मध्याम से ग़रीब असहाय लोगो के लिए 2 वक़्त का कहना भी दिया जा रहा है।
MD SARFRAJ ALI
Hey there, Welcome to Affiliated Marketing Guide.My Name is Md Sarfraj Ali, I’m a Professional Blogger, Affiliate Marketer and an Online Entrepreneur. Here, I Blog About Blogging, SEO and help people to make passive income online.
Post a Comment