1. अपने लक्ष्य को तय करें।
  2. लक्ष्य को प्राप्त करने हेतू पूर्ण ईमानदारी ,कड़ी मेहनत वा लगन से संकल्पबद्ध होकर प्रयास करें।
  3. अपनी सोच सकारात्मक रखे ।
  4. लक्ष्य संधारण में आने वली बाधाओ से घबराये नही,उनका समाधान करें।
  5. अपने 'ज्ञान' में लगातार वृद्धि करते रहें।
  6. सफलता के बारे में सोचें, अपने द्वारा किये जा रहे हैं प्रयासों की समीक्षा करते रहे।,उनमें कुछ और सुधार हो सकता है तो करते रहे।
  7. अपनी पूरी क्षमता ,योग्यता का उपयोग का उपयोग, पूर्ण आत्मविश्वास के साथ करे । लक्ष्य से डरे नही।
  8. बीच बीच मे अटके,ठहरे नही । आत्मविश्वास को डिगाने नही दे।क्रियाशील ,जीवंत एवं जाग्रत बनकर आगे बढते रहे ।
  9. अनुशासित रहे ,इधर-उधर फिसले नही ,नकारात्मक सोच के वयक्तियों से दूर रहे
  10. ईशवर एवं सत्कर्मो पर आस्था रखे।
Views

Post a Comment

أحدث أقدم