- अपने लक्ष्य को तय करें।
- लक्ष्य को प्राप्त करने हेतू पूर्ण ईमानदारी ,कड़ी मेहनत वा लगन से संकल्पबद्ध होकर प्रयास करें।
- अपनी सोच सकारात्मक रखे ।
- लक्ष्य संधारण में आने वली बाधाओ से घबराये नही,उनका समाधान करें।
- अपने 'ज्ञान' में लगातार वृद्धि करते रहें।
- सफलता के बारे में सोचें, अपने द्वारा किये जा रहे हैं प्रयासों की समीक्षा करते रहे।,उनमें कुछ और सुधार हो सकता है तो करते रहे।
- अपनी पूरी क्षमता ,योग्यता का उपयोग का उपयोग, पूर्ण आत्मविश्वास के साथ करे । लक्ष्य से डरे नही।
- बीच बीच मे अटके,ठहरे नही । आत्मविश्वास को डिगाने नही दे।क्रियाशील ,जीवंत एवं जाग्रत बनकर आगे बढते रहे ।
- अनुशासित रहे ,इधर-उधर फिसले नही ,नकारात्मक सोच के वयक्तियों से दूर रहे
- ईशवर एवं सत्कर्मो पर आस्था रखे।
Views
إرسال تعليق