श्रद्धा शर्मा Yourstory.com की चीफ एडिटर और फाउंडर है. 16 सितम्बर 2008 को श्रद्धा ने Yourstory.com शुरू किया.श्रद्धा मूलतः पटना (बिहार) से हैं. बचपन से ही श्रद्धा पढाई में अच्छी थीं. श्रद्धा ने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिग्री हासिल की. फिर श्रद्धा ने अहमदाबाद के MICA कॉलेज से MBA किया.CNBC TV 18 में कार्य करते हुए अपनी काबिलियत की वजह से श्रद्धा सबसे कम उम्र में असिस्टेंट वाईस प्रेसिडेंट बनी.इसके बाद इन्होने टाइम्स ऑफ़ इंडिया में ब्रांड एडवाइजर के रूप कार्य किया.अपने काम के दौरान श्रद्धा ऐसे लोगों से मिली जोकि भारतीय Startup जगत में अपनी किस्मत आजमाने कूद पड़े थे. एक युवा होने के कारण श्रद्धा का इस ओर झुकाव और आकर्षण होना लाज़मी था.यह वो समय था जब flipkart.com, snapdeal.com जैसी भारतीय कम्पनियाँ तेजी से पांव पसार रही थी और इनके साथ ही साथ कई छोटी-बड़ी कम्पनियाँ अपनी पहचान बनाने को संघर्षरत थी.व्यापार जगत की इस हलचल से लोग अनजान तो नहीं थे. समाचार और न्यूज़-चैनलों पर स्टार्टअप सम्बंधित ख़बरें आये दिन प्रकाशित हो रहीं थी, लेकिन यह सारा ध्यानाकर्षण कुछ नामी-गिरामी कम्पनियों के इर्द–गिर्द ही ज्यादा था.–
में Yourstory.com अग्रणी है
श्रद्धा शर्मा, सीईओ एवं फाउंडर,योरस्टोरी.कॉम
Yourstory.com के प्रयासों से ऐसी कई कंपनियों को पहचान मिली जोकि अपने शुरुआती दौर में थी, पर नयी संभावनाओं से भरी हुई थी. ऐसी कंपनियों को निवेशकों, कंसलटेंट, सही बाज़ार और ग्राहकों के मध्य पहचान बनाने की सर्वाधिक आवश्यकता होती है.किसी भी नए आईडिया पर काम करना, अपनी अलग पहचान बनाना हमेशा से चुनौतियों से भरा होता है!और Yourstory.com को भी इसका सामना करना पड़ा.शुरुआती 2 साल बेहद संघर्षपूर्ण रहे, पर श्रद्धा को अपने सोच और सपने पर पूरा भरोसा था. सपने से जुड़ा जोश और विश्वास ही किसी भी सपने को मरने नहीं देता है.आखिरकार श्रद्धा के मेंहनत और विश्वास को पहचान मिली और उन्हें सन 2010 में Villgro Journalist of the Year और Nasscom Ecosystem Evangelist Award से सम्मानित किया गया. आज भारतीय Startup News के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाईट्स में Yourstory.com अग्रणी है
Yourstory.com में जुड़े नए फीचर्स की सहायता से अब आप इस वेबसाइट को अंग्रेजी के साथ ही साथ 13 प्रमुख भारतीय भाषाओँ हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली, मराठी, गुजराती, मलयालम, उड़िया, उर्दू, पंजाबी, असमिया में भी पढ़ सकते है.हर उम्र के ऐसे सभी लोगों को जो Startup News की सूचनाओं के साथ ही साथ बढ़िया, प्रेरक और उत्साहवर्धक लेख व जीवनियों के बारे में पढना चाहते हैं तो, Yourstory.com आपके लिए अवश्य मददगार होगी.
Facebook page 👇https://m.facebook.com/Affiliated-marketing-Shop/
Telegram Channel 👇https://t.me/affiliatedmarketingshop
What's Up Group👇https://chat.whatsapp.com/IBHD2sBMCs77QBMdwWnK2B
Click to Subscribe to More Post 👇http://m.helo-app.com/al/NhQhwdefd