Meesho App से पैसे कैसे कमाए?

प्रिय दोस्तों Affiliated Marketing Guide में आपका हार्दिक अभिनंदन करते हैं. क्या आपने पहले कभी Meesho App के बारे में सुना हुआ है. यदि नहीं तब आज का लेख Meesho App से पैसे कैसे कमाए आपके लिए काफी जानकारी भरा होने वाला है. आज के समय में पैसा हमारी प्राथमिक आवश्यकताओं में से एक हैं.! 
भारत में E- कॉमर्स धीरे धीरे काफी Popular बन रहा है. जहाँ बड़े बड़े दिग्गज जैसे की Amazon और Flipkart पहले से ही इस ऑनलाइन शौपिंग जैसे खेल का हिस्सा रह चुके हैं वहीँ अब तो बहुत से छोटे बड़े दुकान भी अपने बढ़िया क्वालिटी के चीज़ों के साथ और नए innovative ideas के संग इस खेल का हिस्सा बन रहे हैं. ! 
वहीँ इन्होने ऐसे बहुत से Apps भी बना लिए हैं जिससे की आप घर बैठे ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं. यदि आपको ये जानना है की कैसे इन Apps का इस्तमाल कर कमाई की जाती है तब ऐसे में आपको आज का यह लेख Meesho App के बारे में जरुर से पढना चाहिए.
Start Your Business from Home with Zero Investment
Join India’s #1 Reselling platform trusted by 1 Crore+ Resellers who are earning more than ₹25,000 every month!
जी आपने बिलकुल सही सुना है भारत का सबसे बड़ा Reseller App है Meesho जो की बहुत ही ज्यादा पोपुलर है सेकड़ों लोगों के बीच भारत में. अगर आप भी दूसरों के तरह ही घर बैठे Online पैसे कमाना चाहते हैं या अपने मेह्जुदा Business को बड़ा करना चाहते हैं तब ऐसे में Meesho आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है. Meesho ki Training Video Dekh kar Ap Achi Earnings kar sakte h
पैसे कमाने के अनेक तरीके हो सकते हैं. मगर युवाओं का रुझान ऑनलाइन पैसे कमाने की तरफ अधिक झुकाव रहता हैं. हो भी क्यों न बिना इन्वेस्टमेंट के घर बैठे काम करना और पैसे कमाना भला कौन नहीं चाहेगा


Meesho Apps Ek रिसेलिंग एप्प  हैं.!


Meesho App वह ऑनलाइन स्टोर हैं जहाँ भारत की बड़ी बड़ी होलसेल कम्पनी अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करती हैं. आप इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट खोलकर आसानी से किसी भी प्रोडक्ट को सोशल मिडिया साइट्स पर सेल कर अच्छा कमिशन कमा सकते हैं.
एक उदहारण के जरिये समझने का प्रयास करते हैं. मान लीजिए आप लेपटोप श्रेणी से कोई अच्छा लेपटोप जिसकी कीमती 10 हजार हैं तथा उस पर आपकों 5 प्रतिशत का कमिशन मिल रहा हैं तो आप अपनी लिंक से किसी ग्रुप में साझा करते हैं और कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीद लेता हैं तो आप एक शेयर से 10 हजार का 5 प्रतिशत यानी 500 रूपये Profit में कमा सकते हैं.
इसने करीब $50 million की funding रेज की है ! 

Meesho अप्प डाउनलोड कैसे करे?
यदि आप भी Meesho App Download करना चाहते हैं तब उसके लिए आपको ये लिंक इस्तमाल करना होगा.
Download 
Link-https://meesho.com/invite/JHARKHA872

Meesho बिज़नस काम कैसे करता है?
आजकल अधिकतर लोग Facebook, WhatsApp, Instagram, Olx एक्टिव रहते हैं. यदि इन में से किसी एक सोशल साइट्स पर आपके अच्छे खासे फ्रेड्स हैं तो आप Meesho Mobile App से 20 से तीस हजार रूपये महीना आसानी से कमा सकते हैं.!

Meesho की स्तापना किसने की थी और कब?

Meesho की स्थापना हुई है Vidit और Sanjeev Barnwal के द्वारा, जो की IIT-Delhi के alumni हैं. वहीँ इसकी स्थापना सन 2015 में हुई. इनका मुख्य उद्देश्य है की सन 2020 तक ये करीब 20 million Successful


Views
Previous Post Next Post